लेखनी प्रतियोगिता -23-Jan-2023
शीर्षक - माता सरस्वती का स्वरूप
कमल पर विराजती माता सरस्वती की महिमा निराली है,
हर परिस्थिति में स्वयं के मन को सुंदर बनाने का ज्ञान वह देती जाती है,
पुस्तक लिए वह
ज्ञान की देवी कहलाती है,
शिक्षा के लिए वह प्रेरित करती जाती है,
ऐसो माता सरस्वती की महिमा निराली है,
उनके हाथ में वीणा जैसे,
खुशियों का खोला कोई द्वार है,
हर किसी का मन आनंद से भार जाए,
ऐसी वीणा की महिमा अपरम्पार,
उनकी माला का वर्णन क्या मैं करुँ,
माला से सीधा,
धर्म का प्रचार है,
हर कोई अधर्म पर ना जाने अग्रसर है,
अहंकार का हो जाता सर्वनाश,
हर किसी का हो जाता उद्धार,
आशीर्वाद मुद्रा से,
कहती वह,
अच्छा बोलिए,अच्छा सोचिए,
इसमें ही जीवन का सार है,
कटु वचन से दूर रहिये,
यही आपकी आलोचना का आधार है,
माता के हंस से ,
ये सिख मिली है,
जागरूक रहिये सदेव,
ताकि ले सके हर घड़ी मे निर्णय।
Renu
24-Jan-2023 03:01 PM
👍👍🌺
Reply
MEETU CHOPRA
24-Jan-2023 08:30 PM
😍😍
Reply
madhura
24-Jan-2023 10:57 AM
beautiful
Reply
MEETU CHOPRA
24-Jan-2023 08:30 PM
🥰🥰
Reply
Abhinav ji
24-Jan-2023 08:08 AM
Very nice
Reply
MEETU CHOPRA
24-Jan-2023 08:30 PM
Shukriya
Reply